शर्त के लिए क्लासमेट से की शादी बनी जी का जंजाल

शर्त के लिए क्लासमेट से की शादी बनी जी का जंजाल

भोपाल। कॉलेज के दिनों में परवान चढ़ी मोहब्बत एक युवती के लिए जी का जंजाल बन गई है। बिहार की युवती और मप्र के युवक ने दोस्तों से लगी शर्त पर घरवालों से बिना बताए शादी कर ली। अब दोनों तलाक के लिए कोर्ट खुलने का इंतजार कर रहे हैं। युवती ने वकील और कुटुंब न्यायालय की काउंसलर से जल्द तलाक कराने की गुहार लगा रही है। युवक-युवती भोपाल के ख्यात इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट थे। कॉलेज के दिनों में ही युवक के दोस्तों ने उसकी क्लासमेट को गर्लफ्रेंड बनाने की शर्त लगाई। युवक ने अपनी शर्त के बारे में भी लड़की को बता दिया। इस दौरान शर्त पूरी करने के जोश में दोनों ने आर्य समाज मंदिर से शादी की और दो साल भोपाल में साथ रहे। इसके बाद प्लेसमेंट होने के कारण दोनों एक साल अलग रहे और रिश्ता तोड़ने का मन बना लिया। इस बीच लड़की के घरवालों ने उसका रिश्ता भी तय कर दिया। शादी के लिए अभी समय था और वकीलों से दोनों को जानकारी मिली कि आपसी सहमति होने से उन्हें तलाक जल्दी मिल जाएगा। इसी के चलते दोनों ने केस फाइल कर दिया था।