ट्रंप के सामने जो बिडेन चुने गए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट जो बिडेन का नामांकन (नॉमिनेशन) तय हो गया है। बिडेन ने ट्वीट कर बताया कि नॉमिनेशन के लिए जरूरी 1,991 प्रतिनिधियों का समर्थन मिल चुका है। बिडेन ने कहा कि अब जनता का समर्थन पाने के लिए हर दिन लड़ाई लड़ेंगे, ताकि देश के लिए जो लड़ाई लड़ रहे हैं उसे जीत सकें। अमेरिका इस वक्त ऐसे नेतृत्व के लिए तरस रहा है, जो लोगों को एकजुट कर सके। कोरोना को मुद्दा बनाया अमेरिका में राष्टपति पद के चुनाव 3 नवंबर को होंगे। रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। बिडेन ने कोरोना संक्रमण को चुनावी मुद्दा बना रखा है। उनका कहना है कि ट्रम्प ने महामारी से निपटने के फैसलों में देरी की। वहीं, वहीं, ट्रम्प उन्हें बीजिंग बिडेन कहकर चीन का समर्थक बता रहे हैं।
चुनाव से पहले नस्लीय सहित कई मुद्दों ने पकड़ा तूल
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले कोरोना सहित कई मुद्दों ने जोर पकड़ा है। कोरोना से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है। संक्रमण फैलने के साथ ही वहां की अर्थव्यवस्था भी ठप हो गई है। नस्लीय भेदभाव और हिंसा का मुद्दा भी है। अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद पूरे अमेरिका में प्रदर्शन चल रहे हैं।