ऑनलाइन क्लास के लिए जुगाड़ : कुर्सी, हैंगर, कपड़े की कतरन से टीचर ने बनाया ट्राइपॉड

ऑनलाइन    क्लास के लिए जुगाड़ : कुर्सी, हैंगर, कपड़े की कतरन से टीचर ने बनाया ट्राइपॉड

पुणे । कोरोना काल में आॅनलाइन क्लासेज को प्राथमिकता दी जा रही है। हालांकि, संसाधनों की कमी इसमें रोड़े अटका रही है। संसाधनों के अभाव को जुगाड़ लगाकर पूरा करने वाली एक शिक्षिका की सोशल मीडिया में तारीफ हो रही है। महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाली मौमिता बी. एक वरिष्ठ लेक्चरर हैं। उनके पास आॅनलाइन क्लासेज के संचालन के लिए जरूरी ट्राईपॉड नहीं था, तो उन्होंने जुगाड़ लगाया। उन्होंने एक कुर्सी, हैंगर और कपड़े की कतरन की मदद से ट्राईपॉड बना लिया। उन्होंने इसका वीडियो भी साझा किया। जो अब वायरल हो रहा है और काफी सराहा जा रहा है।