ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को कोरोना, दोनों दिल्ली में भर्ती

नई दिल्ली । मार्च में भाजपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिंधिया को मंगलवार को बुखार, खांसी और गले में खराश होने के कारण मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी मां को पिछले हμते सांस लेने तकलीफ के कारण मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिंधिया 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों में मध्य प्रदेश से भाजपा के उम्मीदवार हैं। सूत्रों के मुताबिक सिंधिया, उनकी मां माधवी राजे, पत्नी प्रियदर्शिनी, बेटा महाआर्यमन और बेटी अनन्या राजे का भी कोरोना टेस्ट हुआ था। प्रियदर्शनी और बेटा-बेटी की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि ज्योतिरादित्य और उनकी मां की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई थी।
ट्विटर पर प्रार्थना
श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, पूज्य माताजी और आपके अस्वस्थ होने का समाचार मिला। ईश्वर से आपके और माताजी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। -शिवराज सिंह चौहानका ट्वीट
ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी माताजी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। -कमलनाथ का ट्वीट
ज्योतिरादित्य सिंधिया जी व आदरणीय राजमाता साहब के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रभु से प्रार्थना करता हूँ। - दिग्विजय सिंह का ट्वीट