ज्योतिरादित्य मेरे बेटे समान, कहते तो मैं राज्यसभा के लिए दूसरे क्रम पर खड़ा होता

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी सरकार में मंत्री बनना था, इसलिए कांग्रेस छोड़ी। वह मेरे बेटे समान हैं। जब मैं मुख्यमंत्री था, तब वे मेरे घर पर ही रुकते थे। माधवराव जी से हमारे अच्छे संबंध रहे हैं और अर्जुन सिंह के साथ मिलकर हम उन्हें कांग्रेस में लाए थे। चुनाव में हार-जीत होती ही रहती है। वे कहते तो राज्यसभा के लिए मैं दूसरे क्रम पर खड़ा होता। उन्हें कांग्रेस और गांधी परिवार ने बहुत सम्मान दिया। सरकार में तवज्जो नहीं मिलने के सवाल पर कहा, मैं ग्वालियर संभाग के दौरे पर गया और उनसे मिलने का प्रयास किया, पर उन्होंने समय नहीं दिया। उपचुनाव में स्वयं की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी निर्णय करेगी, वह करने को तैयार हूं। सिंह ने कहा कि उनके और कमल नाथ के बीच बेहतर संबंध हैं। सिंह ने कहा कि वह चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी की वापसी के पक्ष में नहीं हैं।