कर्म प्रधान समाज के पैरोकार थे कबीर : शर्मा

Karma Pradhan

कर्म प्रधान समाज के पैरोकार थे कबीर : शर्मा

ग्वालियर। संत कबीर दास कर्म प्रधान समाज के पैरोकार थे। लोक कल्याण के लिए उन्होंने अपना जीवन अर्पित कर दिया। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा ने संतजी की जयंती पर बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि संत कबीर दास के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। कबीर पार्क तानसेन रोड हजीरा पर कबीर पार्क के लिए तुलसी, आवंला, बेलपत्र, अमरूद, पीपल के पौधे भी रोपे गए। इस मौके पर पूर्व पार्षद जगदीश पटेल, नारायण सिंह कुशवाह, हेमराज, मुकेश गोस्वामी, हरीबाबू राजौरिया, नीलेश तिवारी, यामीन अहमद, आशीष उपाध्यक्ष सहित कई लोग मौजूद थे।