कमलनाथ ने सीएम को लिखा पत्र, थंब इंप्रेशन से न दर्ज हो उपस्थिति

कमलनाथ ने सीएम को लिखा पत्र, थंब इंप्रेशन से न दर्ज हो उपस्थिति

भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण के दौरान कर्मचारियों की बायोमेट्रिक सिस्टम से थंब इम्प्रेशन द्वारा उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था को रोकने की मांग की है। इस पर भाजपा के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ की टीम की ट्यूबलाइट बहुत देर से जलती है। कमलनाथ, जनता और व्यवस्था से कटे हुए हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं होती है। बिजली कंपनी में पहले ही नई व्यवस्था लागू हो चुकी है । कमलनाथ मुख्यमंत्री को आज पत्र लिख कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। बिजली कंपनी के कामिर्कों को अब सेल्फी से उपस्थिति दर्ज होती है।

इधर, कांग्रेस ने दी नसीहत

पीसीसी चीफ कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भाजपा नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा और उसके कुछ प्रवक्ता किसी भी चीज पर बगैर पढ़े कुछ भी टिप्पणी कर देते हैं। जो ज्ञापन रूपी पत्र मिला था, उसमें सभी कार्यालयों में थंब इंप्रेशन बंद करने के बारे में लिखा गया था। बिजली कंपनी ने एक दिन पूर्व ही इसे स्थगित किया। बाकी कार्यालयों में भी इसे स्थगित करने की मांग पत्र में की गई है।