कंगना ने बहन के घर इंटीरियर वर्क किया, रंगोली ने इंस्टा पर डालीं तस्वीरें

कंगना ने बहन के घर इंटीरियर वर्क किया, रंगोली ने इंस्टा पर डालीं तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का नया घर बनकर तैयार है। हाल ही में रंगोली ने घर की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर फॉलोअर्स को ये अपडेट दिया और घर के कई सारे फोटोज पोस्ट किए हैं। अपने होम स्टेट हिमाचल प्रदेश के ही एक छोटे से टाउन में रंगोली का ये घर है। फोटो में उनकी मां और बहन कंगना और रंगोली के पति अजय चंदेल साथ नजर आते हैं। पिछले महीने ही रंगोली ने गृह प्रवेश पूजा की। रंगोली के इस घर का इंटीरियर डिजाइन और किसी ने नहीं बल्कि उनकी बहन कंगना ने किया है। इन तस्वीरों में दिख रहा है कि कंगना ने बेहद खूबसूरती से इंटीरियर पर काम किया है। रंगोली ने बताया कि उन्होंने कंगना के स्टाइल से अलग और थोड़ा मुश्किल टास्क उन्हें दिया, लेकिन कंगना ने कमाल कर दिया।