कंगना रनौत डायरेक्ट करेंगी फिल्म ‘अपराजित अयोध्या’

कंगना रनौत डायरेक्ट करेंगी फिल्म ‘अपराजित अयोध्या’

कंगना रनौत बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में एक हैं। उन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों को काफी प्रभावित किया है। इसके साथ ही उन्होंने पिछले साल अपने डायरेक्शन का भी दम दिखाया। फिल्म साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन आॅफ झांसी' की वह को-डायरेक्टर थी। इस फिल्म में वही लीड रोल में भी थी। हाल ही में उन्होंने अपने अगली फिल्म 'अपराजित अयोध्या' के बारे में बात की। इसकी कहानी केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है, जिन्होंने बाहुबली सीरीज और 'मणिकर्णिका: द क्वीन आॅफ झांसी' की कहानी लिखी थी। इस फिल्म की कहानी पॉपुलर राम मंदिर मामले मुद्दे पर आधारित होगी। कंगना इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगी। उन्होंने इस बात की पुष्टि भी की है। कंगना ने कहा, 'फिल्म को डायरेक्ट करने का प्लान मेरे लिए नहीं था। बतौर प्रोजेक्ट मैंने इसकी शुरूआत इसके कॉन्सेप्ट लेवेल पर काम करने से की थी। मैं इसे प्रोड्यूस करना चाहती थी और बाद में इसके लिए कोई दूसरा डायरेक्टर था। मैं उस वक्त बहुत व्यस्त थी। यहां तक की इसके डायरेक्शन के बारे में भी नहीं सोचा था। हालांकि केवी विजयेंद्र प्रसाद ने इसकी स्क्रिप्ट एक फिल्म के सेट पर एक बड़े कैनवास पर शेयर की। मेरी हिस्टोरिक फिल्म के डायरेक्शन के आधार पर मेरे साथियों ने इसे मुझे डायरेक्ट करने के लिए कहा। वह चाहते थे कि मैं इस फिल्म को डायरेक्ट करूं । कंगना इस फिल्म में बतौर एक्ट्रेस काम नहीं करेंगी उनका पूरा फोकस फिल्म बनाने में होगा। एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं फिल्म पर बतौर फिल्ममेकर पूरा ध्यान केंद्रित करुंगी। मेरे लिए, यह कोई विवादित विषय नहीं है। मैं इसे प्यार, आस्था और एकता और इससे ऊपर हरचीज की कहानी के तौर पर देखती हूं। '