कंगना बोलीं- आउटसाइडर्स को ऊंचा उठने से रोकने को यहां साजिशें होती है

कंगना बोलीं- आउटसाइडर्स को ऊंचा उठने से रोकने को यहां साजिशें होती है

मुंबई। बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में शेखर कपूर और कंगना रानौत ने बॉलीवुड के कछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं शेखर कपूर नेएक ट्वीट में दावा किया कि सुशांत की आत्महत्या के पीछे जो लोग हैं वह उन्हें जानते हैं। कंगना ने इस मामले में करन जौहर कैंप पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे मर्डर करार दिया है। शेखर ने लिखा- तुम जिस दर्द से गुजर रहे थे मुझे पता है। मुझे उन लोगों कि कहानी पता है जो तुम्हें नीचा दिखा रहे थे, तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर रोए भी थे। काश मैं तुम्हारे साथ पिछले 6 महीने में रह पाता। काश मैं तुमसे बात कर पाता। तुम्हारे साथ जो हुआ वो तुम्हारे नहीं बल्कि उन लोगों के कर्मों का फल है। उधर, कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह कह रही हैं, सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने हम सबको झिंझोड़ कर रख दिया है। जीडीपी में 7.7 हजार करोड़ रु. का योगदान कन्वेंशन इंडस्ट्री यहां बहुत बड़ी है। यह इस विशाल उद्योग एवं अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण समय है। सेंटर फॉर एग्जिबिशन इंडस्ट्री रिसर्च के अनुमान के अनुसार होटल, एयरलाइंस एवं स्थानीय रेस्त्रां के लिए व्यवसाय जुटाने वाली कॉन्फ्रेंसों का पिछले वर्ष अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 7.7 हजार करोड़ रुपए (101 बिलियन डॉलर) का योगदान था। एक आयोजन रद्द होने में 187 करोड़ तक का घाटा इसी हते उत्तरी अमेरिका के सबसे बड़े सेंटर शिकागो के मैकॉमिक प्लेस को आयोजकों ने बताया है कि सितंबर में 12,900 व्यक्तियों की मौजूदगी वाला इंटरनेशनल मैन्यूफैक्चरर्स टेक्नॉलॉजी शो रद्द किया जा सकता है। मैकॉमिक प्लेस के आकलन के अनुसार प्रति व्यक्ति के हिसाब से इस आयोजन पर पड़ने वाला आर्थिक प्रभाव लगभग 187 करोड़ रुपए (247 मिलियन डॉलर) है। कंगना बोलीं- आउटसाइडर्स को ऊंचा उठने से रोकने को यहां साजिशें होती हैं सुशांत के सुसाइड पर कंगना ने करण जौहर कैंप पर उठाए सवाल अलविदा सुशांत मगर कुछ लोग इस तरह से कह रहे हैं कि जिन लोगों का दिमाग कमजोर होता है और वह डिप्रेशन में आते हैं और सुसाइड करते हैं। एक इंजीनियरिंग के इंट्रेंस एग्जाम रैंक होल्डर का दिमाग कमजोर कैसे हो सकता है। वह क्लियरली कह रहे थे कि प्लीज मेरी फिल्में देखो, मेरा कोई गॉडफादर नहीं है, मुझे इंडस्ट्री से निकाल दिया जाएगा। कंगना ने कहा- दुर्भाग्य से इंडस्ट्री में मूवी माफिया की जड़ें बहुत गहरी हैं। रानी लक्ष्मीबाई फिल्म आती है, मगर आलिया भट्ट बेशर्मी से अपने पांच से 10 मिनट के रोल के लिए हर जगह अवॉर्ड लेती हैं। मूवी माफिया के कैंप आपस में सेलिब्रेट तक करते हैं। अपने कैंप के एक्टरों को ब्रांड बनाते हैं। उन्हें ही अपनी फिल्मों में साइन करते हैं। वो भी डंके की चोट पर। करन जौहर पर तीखा हमला बोलते हुए कंगना ने कहा, उसने मुझसे भी एक फिल्म करवाई थी ‘उंगली’। पूरी साजिश की थी कि मेरा कॅरियर तबाह कर सके। पहले कहा कि मेरा 45 मिनट का रोल है। बाद में रोल को 10 से 15 मिनट का कर दिया। यही चीज करन ने सुशांत सिंह राजपूत की ‘ड्राइव’ के साथ की। उसे डिजिटल प्लेटफार्म पर डाल दिया। अब यह बात बिल्कुल छिपी हुई नहीं है कि आउटसाइडर्स को ऊंचा उठने से रोकने के लिए साजिशें की जाती हैं। इसके लिए वो खुद का पैसा भी लगाकर डुबोते हैं।

मुझे पता था ऐसा होने वाला है : मुकेश भट्ट

निर्देशक मुकेश भट्ट का कहना है कि यह होने वाला है, मैंने पहले ही भांप लिया था। एक टीवी चैनल से बात करते हुए भट्ट ने कहा कि मेरी उससे बातें हुई थीं। तभी मुझे लग गया था कि उसके साथ कुछ तो गलत हो रहा है। हम ‘सड़क 2’ में एक साथ काम करने की योजना बना रहे थे।