गर्भवती हथिनी को इंसाफ दिलाएंगे कपिल शर्मा

केरल में एक गर्भवती हथिनी के साथ की गई बर्बरता और अमानवीय व्यवहार से पूरे देश में आक्रोश है। इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। सभी सेलेब्रिटीज इस घटना की जमकर निंदा कर रहे हैं और हथिनी की हत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। इसी बीच एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा जानवरों की सहायता के लिए आगे आए हैं। उन्होंने जानवरों को न्याय दिलाने के लिए एक मुहिम चलाई है, जिसके अंतर्गत वह लोगों से एक पिटीशन साइन करने की अपील कर रहे हैं। यह पिटीशन इसीलिए है ताकि बेजुबान जानवरों को इंसाफ दिलाया जा सके।