पॉपुलर शो इश्क में मरजावां के सीजन-2 का प्रोमो हुआ रिलीज

कलर्स के पॉपुलर शो इश्क में मरजावां के सीजन-2 का जल्दी ही आगाज होने वाला है। एक बार फिर से टीवी पर प्यार और इंतकाम की कहानी देखने को मिलेगी। सीजन-2 में हेली शाह, विशाल वशिष्ठ और राहुल सुधीर लीड रोल में हैं। सीजन-1 को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसमें अर्जुन बिजलानी और अलीशा पंवार लीड रोल में नजर आए थे। सीजन-2 में हेली शाह और विशाल वशिष्ठ की जोड़ी देखने को मिलेगी। विशाल और हेली की प्रेम कहानी में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं। जहां विशाल शादी के लिए हेली के साथ एक ऐसी शर्त रखते हैं, जिससे हेली की जिंदगी बदल जाती है। वे हेली को अपने दुश्मन से शादी करने को कहते हैं। अब क्या हेली अपने प्यार की खातिर हर दहलीज लांघने को तैयार होगी, ये देखना मजेदार होगा।