कराते और शूटिंग खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास

कराते और शूटिंग खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास

भोपाल। टीटी नगर स्टेडियम में शुक्रवार से कराते खिलाड़ियों और मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में शूटिंग खिलाड़ियों ने अभ्यास किया। अभ्यास से पूर्व खिलाड़ियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उन्हें कोविड-19 संक्रमण से बचाव के संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई। टी टी नगर स्टेडियम में अंतराष्ट्रीय कराते खिलाड़ी पलाश समाधिया और चिराग पवार ने कराते का अभ्यास किया। इसी तरह शूटिंग अकादमी में राइफल खिलाड़ियों ने प्रेक्टिस की। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और राष्टÑीय शूटिंग खिलाड़ी शरण्या लाखन और अजीत सिगरोले ने राइफल शूटिंग खेल का अभ्यास किया।