कार्तिक आर्यन ने कोरोना सर्वाइवर से की बातचीत लोगों को किया जागरुक लोगों को किया जागरुक

कार्तिक आर्यन ने कोरोना सर्वाइवर से की बातचीत  लोगों को किया जागरुक लोगों को किया जागरुक

को रोना वायरस का संक्रमण देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना मरीजों की संख्या देश में बढ़कर 8 हजार के पार हो गई हैं। वहीं मरने वालों की संख्या अब 250+ हो गई है। वहीं 715 लोग कोरोना को मात देकर अब तक ठीक हुए हैं। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी नई वीडियो सीरीज 'कोकी पूछेगा' लेकर आए हैं। कार्तिक ने बताया है कि वह इस सीरीज के जरीए पुलिस, डॉक्टर्स, सोशल वर्कर्स और कोरोना वायरस सर्वाइवर्स से बात करेंगे। अभिनेता कार्तिक आर्यन की वीडियो सीरीज कोकी पूछेगा का पहला एपिसोड रिलीज कर दिया गया है। इस वीडियो सीरीज में कार्तिक को भारत की पहली कोरोना वायरस सर्वाइवर सुमिति सिंह से बातचीत करते देखा जा सकता है। कार्तिक आर्यन ने इससे जुड़ा एक टीजर वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था। जिसके बाद उन्होंने पूरा वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स कार्तिक के इस पहल की काफी सराहना कर रहे हैं। यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो में कार्तिक कह रहे हैं कि आज तक उन्होंने किसी का इंटरव्यू नहीं लिया है। इसलिए हो सकता है कि उनसे बहुत सी गलतियां हो सकती हैं। वहीं उनका कहना है कि समय के साथ ही वह इसमें काफी सुधार कर लेंगे।