कैट ने किया चाइनीज वस्तुओं के खिलाफ प्रदर्शन
Boycott

ग्वालियर। कैट द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चीनी वस्तुओं के बहिष्कार एवं स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल के लिये एक व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है इसी तारतम्य में कैट ग्वालियर द्वारा आज शाम 5 बजे व्यापारियों को चीनी वस्तुओं के बहिष्कार एवं स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल के लिये मुहिम शुरू की गई। कैट के पदाधिकारी एवं व्यापारियों ने रैली निकालकर लोगों से चाईनीज वस्तओं के इस्तेमाल न करने की अपील की एवं चाईनीज वस्तुओं का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने की अपील की। कैट द्वारा अपने प्रदर्शन में सभी व्यापारी हाथ में बॉयकट चाईना की तख्तियां, बैनर लिये जयेन्दगंज पर एकत्रित हुए इसके पश्चात एक रैली निकालकर जयेंद्रगंज, राजीव प्लाजा पर व्यापारियों से चाईनीज वस्तुओं का न रखने का निवेदन किया गया। रैली में भारतीय सामान मेरा अभिमान, बॉयकट चाईना, स्वदेशी अपनाआ देश बचाओं, भारत के सम्मान में कैट टीम मैदान में के नारे लगाये गये। कैट के समस्त पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द जैन, अध्यक्ष रवि गुप्ता, डिस्ट्रीक्ट कॉर्डिनेटर दीपक पमनानी, सचिव संजय कठ्ठल, सह सचिव मयुर गर्ग, कोषाध्यक्ष नीरज चैरसिया, मनोज चैरसिया, राहुल अग्रवाल, मुकेश जैन, जय सचेती, जे.सी. गोयल, रीना गांधी, आदि इस आंदोलन में उपस्थित रहे।