पांच साल तक करता रहा अस्मत से खिलवाड़

इंदौर। कंपनी में साथ नौकरी करने वाले से युवती की दोस्ती हो गई और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इस दौरान युवक ने खुद को कुंआरा बताया और शादी करने का झांसा देकर करीब पांच साल तक युवती की अस्मत से खिलवाड़ करता रहा। बाद में युवती को पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है। उसने इसके बाद भी शादी का कहा तो युवक ने इनकार कर दिया और धमकी दी। राऊ पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी युवक पर केस दर्ज किया है।
राऊ पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवती की रिपोर्ट पर दीपक पिता शंकरलाल चावड़ा (32) निवासी ग्राम हरसोला थाना किशनगंज के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती के साथ दुष्कर्म सांई विहार कॉलोनी में हुआ। पुलिस ने बताया कि आरोपी एवं पीड़िता एक ही कंपनी में काम करते थे। इसी दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। इसका फायदा उठाकर आरोपी दीपक ने पीड़िता को अपने झूठे प्रेमजाल में फांस लिया और उससे शादी करने का बोलकर उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। इस दौरान उसने शादी करने का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। बाद में पीड़िता को मालूम पड़ा कि आरोपी शादीशुदा है।
इस तरह आरोपी पीड़िता का करीब 5 वर्ष तक शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा और उससे कई बार रुपए लिए एवं ज्वेलरी में पायल व टॉप्स बेच दिए। अब शादी करने से भी इनकार कर दिया तथा पीड़िता की नौकरी भी छुड़वा दी। जब युवती ने दीपक पर शादी का दबाव बनाया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। इस पर पीड़िता ने पुलिस की शरण लेते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। मामले में पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है।