किल कोरोना अभियान कल से
Corona

ग्वालियर। प्रदेशभर में एक जुलाई से 15 जुलाई तक चलने वाला किल कोरोना अभियान के लिए प्रशासनिक स्तर पर 331 दल बनाए गए हैं। इन दलों में 3-5 लोगों को रखा गया है। इसके तहत फीवर स्क्रीनिंग की जाएगी। सभी इंसीडेंट कमांडर इस अभियान से जोड़े गए हैं। कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने दो टूक कहा है कि कोरोना को रोकने के लिए यह अभियान काफी मददगार होगा। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि किल कोरोना अभिया स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग अभियान है। यह अभियान एक जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जायेगा। कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार की श्रृंखला को तोड़ने एवं आम जनों को संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करने के लिये यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत संभावित रोगियों की समय पर पहचान कर उनका उपचार कराना एवं आगे संक्रमण न फैले, इसकी रोकथाम करने के साथ-साथ गर्भवती व टीकाकरण से छूटे बच्चों की खोज कर टीकाकरण करना भी है। दल में एएनएम, बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एवं महिला पर्यवेक्षक को रखा गया है। अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एडवांस टीम की तरह सभी घरों में जायेंगीं। प्रत्येक दल प्रतिदिन 100 घरों में भ्रमण करेगा। प्रत्येक दल के पास पल्स आॅक्सीमीटर, नॉन कॉन्टेक्ट थमार्मीटर, ट्रिपल लेयर मास्क, सर्जिकल ग्लब्स, कॉटन, सेनिटाइजर, रजिस्टर, पेन, पेंसिल एवं रिपोटिंग प्रपत्र रहेगा।