प्रदेश में किल कोरोना अभियान आज से होगा शुरू, डोर-टू-डोर होगा सर्वे

भोपाल। कोरोना पर रोक लगाने के लिए प्रदेश भर में आज से 15 दिवसीय ‘किल कोरोना अभियान’ चलाया जाएगा। जिसकी शुरुआत सीएम करेंगे। यह अभियान 15 जुलाई तक चलेगा। प्रदेश के सभी जिलों में वायरस नियंत्रण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में सरकार और समाज साथ-साथ कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आमजनों से अपील की है कि ‘किल कोरोना अभियान’ में घर-घर पहुंच रहे सर्वे दल को आवश्यक जानकारी देने में सहयोग करें। सर्दी- खांसी जुकाम के साथ डेंगू, मलेरिया, डायरिया आदि के लक्षण पाए जाने पर भी जरूरी परामर्श और उपचार नागरिकों को मिलेगा।
डोर-टू-डोर होगा सर्वे
अभियान में डोर-टू-डोर सर्वे के लिए पूरे प्रदेश में 11 हजार 458 सर्वे टीम लगाई जाएंगी। प्रत्येक टीम को नॉन कान्टेक्ट थर्मामीटर, पल्स आॅक्सीमीटर और जरूरी प्रोटेक्टिव गियर उपलब्ध कराया जाएगा।