प्रदेश में एक जुलाई से ‘किल कोरोना अभियान’ शुरू होगा

प्रदेश में एक जुलाई से ‘किल कोरोना अभियान’ शुरू होगा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में एक जुलाई से ‘किल कोरोना अभियान’ का संचालन किया जाएगा। भोपाल से इस अभियान की शुरुआत होगी। प्रदेश के सभी जिलों में वायरस नियंत्रण और स्वास्थ्य जागरूकता के इस महत्वपूर्ण अभियान में सरकार और समाज साथ-साथ कार्य करेंगे। किल कोरोना अभियान प्रत्येक परिवार को कवर करेगा। इसके लिए दल गठित किए जा रहे हैं। कोविड मित्र भी बनाए जाएंगे, जो स्वैच्छिक रूप से इस अभियान के लिए कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री ने बुधवार को वीसी के जरिए प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए कि वे इस अभियान के लिए आवश्यक तैयारियां अभी से प्रारंभ कर दें। सीएम ने कहा कि प्रदेश के करीब 14 हजार महिला और पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर सर्वे कार्य की अहम जिम्मेदारी रहेगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि किल कोरोना अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें।