किल कोरोना:जनप्रतिनिधियों, प्राइवेट संस्थाओं की लें मदद

Corona

किल कोरोना:जनप्रतिनिधियों, प्राइवेट संस्थाओं की लें मदद

ग्वालियर। एक जुलाई से शुरू हुए किल किरोना अभियान में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए, इस अभियान को हर हाल में सफल बनाना है और इसकी सफलता के लिए ं विभिन्न विभागों, जनप्रतिनिधियों तथा गैर शासकीय संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए। जिससे अधिक से अधिक लोगों को सरकार के इस अभियान के बारे में जानकारी मिल सके। यह बात गुरुवार को को चिकित्सा शिक्षा के आयुक्त निशांत बरवडे एवं स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल, ग्वालियर संभाग के आयुक्त श्री एम बी ओझा ने विभिन्न विभाग की मोतीमहल में समीक्षा बैठक में कही। बैठक में श्री बरवडे ने जिले में स्थित फीवर क्लीनिकों पर आ रहे लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लिए गए सेम्पलों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि फीवर क्लीनिकों की प्रतिदिन कलेक्टर, अपर कलेक्टर एवं एसडीएम समीक्षा करें। उन्होंने किल कोरोना अभियान के प्रतिदिन की कार्ययोजना की जानकारी ली। स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल ने कहा कि किल कोरोना अभियान जो सम्पूर्ण प्रदेश में एक जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलेगा। यह सरकार का बहुउद्देश्यीय अभियान है। कोरोना के संक्रमण को रोकने में ग्वालियर जिले में रणनीति बनाकर बेहतर कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार की रणनीति आगे भी बनाकर किल कोरोना अभियान को सफल बनाना है। समीक्षा बैठक में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्र सिंह, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह, अपर कलेक्टर आशीष तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।