लाउंज वियर के प्रमोशन पर ट्रोल हुईं किम कार्दशियन

लाउंज वियर के प्रमोशन पर ट्रोल हुईं किम कार्दशियन

किम कार्दर्शियन ने इंस्टा पर पोस्ट की नई तस्वीर शेयर की है जिसमें वे अपने ब्रांड का प्रमोशन करते नजर आ रही हैं। लाउंजवियर के इस प्रमोशन को लेकर फैंस ने उन्हें ट्रोल भी किया है, और लिखा है, नॉट नाउ किम, पीपल आर डाइंग।