कोविड-19 : सोम ग्रुप ने शुरू की सेनेटाइजर यूनिट

कोविड-19 : सोम ग्रुप ने शुरू की सेनेटाइजर यूनिट

भोपाल कोरोना वायरस (कोविड-19) प्रदेश में भी कदम रख चुका है तथा इससे बचने के लिए विशेषज्ञों द्वारा लोगों को मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। जिससे इनकी माँग में वृद्धि आ गई है, अचानक बढ़ी हुई मांग के कारण सेनेटाइजर सभी जगह आउट आॅफ स्टॉक हो गया है व लोग इसके लिए परेशान नजर आ रहे हैं। विपदा की इस घड़ी में प्रदेश की सोम ग्रुप आॅफ कम्पनीज ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से लाइसेंस प्राप्त करके अपनी सेहतगंज स्थित फै क्ट्री में सेनेटाइजर की इस कमी को पूरा करने के लिए एक स्पेशल यूनिट तैयार की है, जिसमें सेनेटाइजर का निर्माण शुरू कर दिया गया है। सोम ग्रुप आॅफ कम्पनीज के मैनेजमेंट एवं सीईओ ने इस बारे में और जानकारी देते हुए कहा की बाजार में सेनेटाइजर की आई कमी के चलते हमने यह यूनिट शुरू किया है जिसमें प्रचुर मात्रा में उत्पादन करने की कोशिश की जा रही है। इस स्पेशल यूनिट में हमने 24 घंटे के अंदर एक हजार बोतल सेनेटाइजर का निर्माण किया है जिसे रायसेन और भोपाल प्रशासन को सौंप दिया है। हम लगातार उत्तम क्वालिटी प्रोडक्ट के सेनेटाइजर को प्रदेश में वाजिब दामों में उपलब्ध करने के लिए अग्रसर हैं। गौरतलब है की सोम ग्रुप आॅफ कम्पनी द्वारा लोगों की परेशानी को ध्यान में रखकर शुरू की गई इस पहल का मकसद संकट के इस समय में प्रदेश में न्यूनतम एवं सही मूल्यों पर सेनेटाइजर उपलब्ध करना है।