केआरएच में एक साल में नहीं लग पाई नई लिफ्ट

Hospital

केआरएच में एक साल में नहीं लग पाई नई लिफ्ट

ग्वालियर। जेएएच के कमलाराजा अस्पताल में पूरे एक साल में नई लिफ्ट शुरू नहीं हो पाई हैं और जो पुरानी लिफ्ट हैं वह कई दिनों से खराब पड़ी है। इसी के चलते मरीज व उसके परिजन परेशान हो रहे हैं मरीज के परिजनों को उन्हें कंधे पर उठाकर ले जाना पड़ रहा है खास तौर से सीजेनियर वाली प्रसूताएं परेशान हो रही है क्योंकि केआरएच में रैप की सुविधा भी नहीं हैं। दूसरी ओर नई लिफ्ट की बात की जाए तो अप्रैल 2019 में संभागायुक्त के निर्देश पर प्रबंधन ने जेएएच व केआरएच में 50 लाख रुपए से अधिक में लिफ्ट लगाने की योजना बनाई थी। इसके बाद जेएएच में तो लिफ्ट चालू हो गई, लेकिन केआरएच में एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद यहां पर नई लिफ्ट लगने का काम पूरा नहीं हो पाया है। जबकि जेएच के कोविड हॉस्पिटल बनाए जाने के बाद जो भी भर्ती मरीज आ रहे हैं उन्हें केआरएच में ही भर्ती किया जा रहा है।

पीडब्ल्यूडी को हो चुका है पेमेंट
केआरएच में जो लिफ्ट लगनी है उसके लिए जेएएच प्रबंधन पीडब्ल्यूडी को 50 लाख रुपए से अधिक का भुगतान कर चुका है। इसके बाद भी लिफ्ट लगने के लिए जो स्ट्रेक्चर एक साल से बन रहा है, वह बन नहीं पाया है। यह काम पूरा होने के बाद ही नई लिफ्ट चालू हो पाएगी। इन सबसे प्रबंधन भी परेशान हो चुका है। यही वजह है कि पांच दिनों से खराब पड़ी पुरानी लिफ्ट को ही सही कराने की प्लानिंग चल रही है। केआरएच में जो पुरानी लिफ्ट लगी है वह ओर्टिस कंपनी की लगी है और इसके चैनल खराब हो गए हैं। इसको सही कराने में कंपनी ने एक लाख रुपए से अधिक का खर्चा बताया है अब देखना यह है कि प्रबंधन कंडम घोषत हो चुकी पुरानी लिफ्ट को कब तक सही करा पाता है।