केआरएच की पुरानी लिफ्ट फिर हुई चालू
Hospital

ग्वालियर। जयारोग्य चिकित्सालय समूह के कमलाराजा अस्पताल में आखिरकार करीब एक माह से अधिक समय से तक खराब रहने वाली केआरएच की लिफ्ट आखिरकार सोमवार को ठीक हो गई। पुरानी लिफ्ट के ठीक होने से मरीजों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि इस लिफ्ट के खराब होने से मरीजों व उसके परिजनों की खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, परिजन हाथों पर टांगकर मरीजों को इधर से उधर ले जा रहे थे। हालांकि जो लिफ्ट सही हुई है वह कितने दिन चलेगी इसके बारे में कुछ नहीं कहां जा सकता है यह लिफ्ट पहले से ही कंडम घोषित हो चुकी है और आए दिन खराब हो जाती है। जेएएच समूह के अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ एवं सहायक अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र नरवरिया स्वयं केआरएच में लिफ्ट का जायजा लेने पहुंचे।
एक साल में नहीं बन पाया स्ट्रक्चर
जेएएच समूह एक साल में केआरएच में नई लिफ्ट के लिए स्ट्रक्चर नहीं बन पाया है। अप्रैल 2019 में संभागायुक्त के निर्देश पर प्रबंधन ने जेएएच व केआरएच में 50 लाख रुपए से अधिक में लिफ्ट लगाने की योजना बनाई थी। इसके बाद जेएएच में तो लिफ्ट चालू हो गई, लेकिन केआरएच में एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद यहां पर नई लिफ्ट लगने का काम पूरा नहीं हो पाया है। अब देखना यह है कि केआरएच में नई लिफ्ट कब से चालू होगी।