कृष्णा कॉम्पलेक्स में लगी आग, 10 लाख का नुकसान

fire

कृष्णा कॉम्पलेक्स में लगी आग, 10 लाख का नुकसान

ग्वालियर। विक्टोरिया मार्केट के ठीक पीछे कृष्णा कॉम्पलेक्स में पुराने समय के पत्तल, कपड़े, प्लास्टिक का सामान एवं स्टेशनरी के गोदामों में सामान भर रखा है। गुरूवार दोपहर 3.24 बजे फायर बिग्रेड को कृष्णा कॉम्पलेक्स में आग की सूचना मिली। तत्काल महाराज बाड़े पर खड़ी फायर बिग्रेड को मौके पर पहुंचाया गया। साथ ही रूप सिंह स्टेडियम स्थित फायर बिग्रेड मुख्यालय से भी दो गाड़ी रवाना की गई। चूंकि गली सकरी थी इसलिए दमकल अमले को राहत कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ा। आग की सूचना मिलते ही अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव, नॉडल अधिकारी केशव चौहान भी मौके पर पहुंच गए और अपनी निगरानी में बचाव कार्य शुरू कराया। दो घंटे की मशक्कत के बाद 7 गाड़ी पानी फेकंकर 5.30 बजे आग बुझाई गई। इस घटना में घनश्याम लैडवानी ने 5 से 8 लाख एवं राजेन्द भाटिया ने 2 लाख का नुकसान होने की बात कही है।

आग को बुझाने के  लिए किया था छत में छेद 
तलघर में आग लगने के बाद अंदर जहरीला धुंआ भरा था और दमकल कर्मी अंदर नहीं जा पा रहे थे। इसे देख तलघर की छत को हथोड़ों से तोड़कर छेद कर पानी फेंका। इससे धुुंआ भी बाहर निकल गया और पानी फेंकने के लिए रास्ता बन गया। तलघर में जिन व्यापारियों का सामान भरा हुआ था वह भी मौके पर पहुंच गए थे। सभी को चिंता थी कि आग बड़ी तो उनका सामान भी खाक हो जाएगा।