अवैध रूप सेभंडारण की गर्इं लाखों की दवाइयां जब्त

अवैध रूप सेभंडारण की गर्इं लाखों की दवाइयां जब्त

जबलपुर । कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ गंज स्थित कबूतरखाने के पास बने मकान में संचालित अवैध दवाईयों के गोडाउन में फूड एवं ड्रग विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापामारी के दौरान काफी मात्रा में अवैध रूप से स्टॉक की गई दवाइयों का स्टॉक जब्त कर कार्रवाई की है। फूड विभाग के अनुमान के अनुसार दवाओं की कीमत 2 लाख रुपए से अधिक है,इसमें सेनेटाइजर से लेकर सीरप,सप्लीमेंट इत्यादि की दवाएं शामिल हैं। जानकारी अनुसार कोरोना संक्रमण में हुए लॉक डॉउन और टैक्स चोरी से बचने को लेकर साथ ही अधिकतम मुनाफा कमाने के चक्कर मे निवाड़गंज स्थित व्यापारी रितेश सेन द्वारा किराए के कमरे में अवैध रुप से दवाइयों का जखीरे का स्टॉक छुपा कर रखा गया था। वहीं ड्रग एवं फूड विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए उक्त दवाइयों को जब्त किया और अवैध रूप से दवाइयों के संबध में पूछताछ की गई।ड्रग विभाग की पूछताछ में रितेश सेन से दवाइयों के सम्बंध में कागजात व लाइसेन्स मांगा गया,जो रितेश द्वारा मौके पर पेश नही किया गया। जिसको देखते हुए ड्रग विभाग ने 2 लाख कीमती दवाइयों को अपने कब्जे में लेकर रितेश सेन को नोटिस देते हुए अग्रिम कार्रवाई की है।

मेरी नहीं हैं दवाएं: रितेश

आरोपी रितेश का कहना है कि ये सभी दवाएं अंकुश यादव की हैं जिन्हें उसने इन्हें उसे रखने के लिए दी थीं। गत दिवस ही उसने कबूतरखाने के पास सीमा जैन पत्नि राकेश जैन से किराए पर कमरा लिया था जिसमें उसने दवाएं रखी थीं। गौरतलब है कि यह वही अंकुश यादव है जिस पर लॉक डाउन पीरियड केदौरान क्राइम ब्रांच ने दवाओं के अवैध भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई की थी।