बारिश से लाखों मीट्रिक टन गेहूं भीगा, सीएम बोले-किसानों का नुकसान नहीं होने देंगे, पीएस ने कहा- भीगा गेहूं नहीं खरीदेंगे

भोपाल। निसर्ग तूफान के चलते प्रदेश में दो दिन से बारिश हो रही है। विभिन्न जिलों से जुटाई गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश के 24 जिलों में 7 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं खरीदी केन्द्रों के बाहर खुले में पड़ा है। गुरुवार को हुई बारिश से कई केन्द्रों पर लाखों मीट्रिक टन गेहूं भीग गया। सीहोर में 1.17 लाख, धार में 77 हजार और उज्जैन जिले में 55 हजार मीट्रिक टन गेहूं गीला हो गया। वहीं सरकार कह रही है कि प्रदेश में कहीं भी गेहूं गीला नहीं हुआ है। पीपुल्स समाचार ने दो जून के अंक में ‘खरीदी केंद्रों पर 15 लाख मीट्रिक टन गेहूं खुले में पड़ा, बारिश में भीगने का डर’ शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बाद भी गेहूं का सुरक्षित भंडारण नहीं किया गया।
प्रदेश के किसानों को नुकसान नहीं होने देंगे
निसर्ग से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है, पर हम किसी किसान को कोई नुकसान नहीं होने देंगे। यह सही है कि कुछ गेहूं बाहर रखा है। खरीदी केंद्र पर रखे गेहूं को ढंकने, संरक्षित करने के लिए अमला सजग है। गेहूं की खरीद में कुछ देरी हुई है, पर हर किसान का गेहूं खरीदेंगे और भुगतान भी करेंगे।