पुरानी छावनी में मारपीट कर लाखों की डकैती

Crime

पुरानी छावनी में मारपीट कर लाखों की डकैती

ग्वालियर। पुरानी छावनी थाना इलाके में लगभग एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने देर रात एक मकान पर धावा बोलकर उसमें रहने वाले लोगों की जमकर मारपीट कर लाखों रुपए की डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच उपरांत अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मोतीझील स्थित फल मंडी के पीछे बने शिव नगर में रहने वाले सरनाम सिंह यादव ने बताया कि मैं किसानी के काम से अपने पुश्तैनी गांव गया हुआ था। रात दो बजे के लगभग छत के रास्ते घर में दाखिल हुए लगभग दस बदमाशों ने मेरे 22 वर्षीय पुत्र पदम सिंह की र्इंट व डंडे से पिटाई कर उसे बंधक बना लिया, इसके बाद उन्होंने मेरी पत्नी गीता तथा 24 वर्षीय भांजी ललिता की मारपीट कर उन्हें भी अपने कब्जे में ले लिया, तथा अलमारी खोलकर उसमें रखे लगभग तीन लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात तथा करीब ढाई लाख रुपए से नगदी लेकर गाली-गलौज करते हुए भाग निकले। बदमाशों के जाने के बाद सहमे हुए परिजनों के शोर मचाने पर जुटे पड़ोसियों से घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाने के उपरांत जांच हेतु फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलवा लिया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

कट्टे व डंडे लेकर आए थे
पीड़ितों के मुताबिक बदमाश संख्या में लगभग 10-12 थे, जिनमें से किसी के हाथ में कट्टा तो किसी के हाथ में डंडे थे, जो गाली-गलौज के साथ ही बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे थे, तथा घुसते ही उन्होंने बेरहमी से हम सबकी मारपीट की, जिससे हमें उनका विरोध करने का मौका ही नहीं मिल सका।
इनका कहना है
हथियारबंद बदमाशों द्वारा मारपीट कर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है, अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही सभी आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।
मकान निर्माण के लिए रखी थी नगदी
सरनाम सिंह ने बताया कि हम मकान की पहली मंजिल बनने के बाद अब दूसरी मंजिल पर कमरे बनवा रहे हैं। जिसका फिलहाल काम चल रहा है, इसी के लिए हमने घर में नगद पैसे रखे हुए थे, जिसे बदमाश डकैती डालकर ले गए।