सीआरपीएफ जवान के सूने घर से लाखों की चोरी

theft

सीआरपीएफ जवान के सूने घर से लाखों की चोरी

ग्वालियर। गिरवाई थाना इलाका निवासी सीआरपीएफ जवान के सूने घर से अज्ञात चोर लाखों रुपए के गहने व आभूषण चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने जांच उपरांत अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। गिरवाई थाना क्षेत्र के पंचमुखी नगर में रहने वाले अनिल सिंह यादव सीआरपीएफ में जवान हैं, जो वर्तमान में पंचकुला में पदस्थ है। बीते मार्च माह में वह घर आए हुए थे, यहां से वे घर में ताले डालकर पत्नी तथा बच्चों को लेकर अपने पुश्तैनी गांव सुमावली निटेरा चले गए थे। इसी लॉकडाउन होने से वे वहीं रह गए। गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोर उनके घर के ताले चटकाकर अलमारी में रखे लगभग चार रुपए नगदी सहित 11 तौला वजनी सोने के जेवर पार कर ले गए। सुबह जब पड़ोसियों ने उनके घर के ताले चटके, तो उन्हें इसकी जानकारी दी, जिस पर वह वापस लौट आए, तथा पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट तथा डॉग स्क्वॉड को भी बुला लिया, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका। वहीं अनिल के पास ही रहने वाले संतोष कुशवाह भी लॉकडाउन के चलते वह अपने गृह गांव पिपरसवा शनिचरा चले गए थे, उनके सूने घर में भी चोर धावा बोलकर दस हजार रुपए व जेवर पार कर ले गए। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

आर्मी जवान के घर से एक्टिवा व गहने पार 
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदित्यपुरम निवासी आर्मी जवान रामबाबू सिंह की पत्नी तथा बच्चे यहां रहते हैं। जो बीते मार्च माह में अपने गांव चले गए थे, इसी बीच लॉकडाउन के चलते वह वहीं फंस गए। बीती रात अज्ञात चोर उनके सूने घर में धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवर सहित एक्टिवा पार कर ले गए। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। उधर महाराजपुरा थाना क्षेत्र के ही आदित्यपुरम निवासी धर्मेंद्र परिहार के घर को निशाना बनाकर अलमारी में रखे आधा किलो चांदी के जेवर पार कर ले गए। यहां भी पुलिस ने जांच उपरांत चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।