लंदन में सबसे बड़ा रूबिक्स क्यूब, वर्ल्ड रिकॉर्ड बना

लंदन में सबसे बड़ा रूबिक्स क्यूब, वर्ल्ड रिकॉर्ड बना

लंदन । दक्षिणी इंग्लैंड के सफोल्क स्थित इप्सविच शहर के एक पजल फैन 54 वर्षीय टोनी फिशर ने दुनिया का सबसे बड़ा रूबिक्स क्यूब बनाया है। उनका यह रूबिक्स क्यूब 6 फुट सात इंच लंबा है। इसके पहले भी फिशर ने वर्ष 2016 में पांच फुट एक इंच का रूबिक्स क्यूब बनाया था।

बनाने में लगे 330 घंटे

अपना पहला कीर्तिमान दो बार टूटने के बाद पेशे से आर्कियोलॉजिस्ट फिशर ने इस बार फिर प्रयास किया और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने में सफल रहे। इस क्यूब का वजन 160 किग्रा है तथा इसे बनाने में उन्हें 330 घंटे लगे हैं।