लिएंडर पेस बोले पूरा करना चाहता हूं ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का शतक

लिएंडर पेस बोले पूरा करना चाहता हूं ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का शतक

नई दिल्ली । भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों का अपना शतक करने से सिर्फ तीन टूर्नामेंट दूर है, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण खेल प्रतियोगिताएं ठप होने से इस उपलब्धि को हासिल करने को लेकर उनके मन में अनिश्चितता बरकरार है। अपने शानदार करियर में 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके पेस टोक्यो ओलिंपिक में खेलकर रिकॉर्ड भी बनाना चाहते हैं। पेस ने पिछले साल कहा था कि 2020 उनके करियर का आखिरी साल होगा। वह आठवीं बार ओलिंपिक में खेलकर संन्यास ले लेंगे।