विधायकों को देना होगा नो कोविड कॉन्टैक्ट डिक्लेरेशन

विधायकों को देना होगा नो कोविड कॉन्टैक्ट डिक्लेरेशन

भोपाल। आगामी 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए विधायकों को नो-कोविड कॉन्टेक्ट डिक्लेरेशन भी देना होगा। कोविड मरीजों के संपर्क में आने वाले विधायकों के लिए अलग से मतदान की व्यवस्था की जाएगी। वोट डालने के लिए सभी को पल्स आॅक्सीमीटर और थर्मल गन से होकर गुजरना होगा। राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 19 जून को होने वाले चुनाव में कांग्रेस से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह तथा फूल सिंह बरैया और भाजपा से पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी मैदान में हैं। संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारियों के साथ विधायकों को भी ‘नो-कोविड कॉन्टेक्ट डिक्लेरेशन’ देना होगा। विधानसभा के सभी एंट्री गेट पर स्क्रीनिंग टीम रहेगी। बिना स्क्रीनिंग किसी को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।

ग्लव्स और मास्क आदि की भी व्यवस्था की जाएगी

विधायकों सहित निर्वाचन ड्यूटी में लगे विधानसभा के अधिकारी और कर्मचारियों की संख्या के अनुसार सेनेटाइजर काउंटर बनाए जाएंगे। उन्हें मास्क, ग्लव्स, सेनेटाइजर और कोविड सुरक्षा निदेर्शों के पंपलेट्स भी दिए जाएंगे। चुनाव के दौरान गेट से सिर्फ ड्यूटी में लगे कर्मचारियों और विधायकों को ही एंट्री दी जाएगी। इसके अलावा सभी विधानसभा सदस्यों के निज सहायक, ड्राइवर, गनमैन और अन्य स्टाफ को विधानसभा के बाहर रुकने की व्यवस्था की जाएगी।