नहीं हुई झमाझम हल्की बारिश से ही संतोष शाम को मिली उमस से राहत

नहीं हुई झमाझम हल्की बारिश से ही संतोष शाम को मिली उमस से राहत

जबलपुर । मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए गत दिवस यलो अलर्ट के बाद झमाझम बारिश की उम्मीदें लगाए बैठे लोगों को हल्की बारिश से ही संतोष करना पड़ा। दोपहर व शाम को हल्की बारिश ने उमस में कुछ कमी की और ठंडी हवाओं ने अहसास कराया कि बारिश आसपास ही है। अब सोमवार को तेज बारिश की उम्मीद की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून रविवार की देर रात महाराष्ट्र की ओर से शहर में प्रवेश कर सकता है।मानसून इस बार बिलकुल टाइम पर आ रहा है जो कि बीते कई सालों में हमेशा विलंब से आता रहा है। नियत तिथि 15 जून से मानसून के सक्रिय होने की पूरी संभावनाएं जताई जा रही हैं। संभाग में अचानक बदले मौसम के मिजाज को मानसून के लिए फेवरेबल बताया जा रहा है। रविवार की सुबह मानसून महाराष्ट्र के गोंदिया तक पहुंच चुका है।

ऐसा रहा रविवार को मौसम का मिजाज

रविवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा जो कि सामान्य से2 डिग्री कम रहा। आर्द्रता 85 प्रतिशत रही। सूर्योदय सुबह5.24 व सूर्यास्त शाम 6.57 बजे हुआ। हवाओं की दिशा उत्तर पूर्वी 4 किमी प्रति घंटे रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार संभाग के जिलों में भारी व कई जगह हल्की वर्षा,गरज- चमक व तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।