लायंस क्लब ग्वालियर नॉर्थ ने किया एडिशनल एसपी का सम्मान
Honors

ग्वालियर। लायंस क्लब ग्वालिया नॉर्थ के द्वारा कोरोना योद्धाओं के सम्मान की श्रृंखला में एडिशनल एसपी ग्वालियर सतेन्द्र सिंह तोमर, थाना प्रभारी हुजरात कोतवाली विवेक अष्ठाना का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया तथा सैनेटाइजर मास्कक का विवरण भी किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब ग्वालियर नॉर्थ के अध्यक्ष डॉ प्रमोद पहाड़िया, सचिव शरद सारस्वत, एमजेएफ रमेश सेठ, आशुतोष सेठ, राजीव गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।