लायंस क्लब ग्वालियर नॉर्थ ने किया एएसपी का सम्मान
Lions Club

ग्वालियर। क्लब के अध्यक्ष डॉ प्रमोद पहारिया, सुधीर वाजपेई, रमेश सेठ, डॉ लहारिया एवं उनकी टीम थाटीपुर स्थित एएसपी कार्यालय पहुंची। एएसपी सुमन गुर्जर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी दौरान एएसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों को सेनेटाइजर और मास्क वितरित किए गए। इस दौरान लायंस क्लब नॉर्थ के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।