46 जिलों के शराब ठेके हुए, 6 जिलों ने 100 प्रतिशत होने से अटकाया

Liquor contracts were in 46 districts, 6 districts stalled being 100 percent

46 जिलों के शराब ठेके हुए, 6 जिलों ने 100 प्रतिशत होने से अटकाया

ग्वालियर। प्रदेश में शराब ठेके आवंटन के दौरान खाता न खुलने वाले 3 जिलों में से शिवपुरी, बड़वानी के एक झटके में 100 प्रतिशत होने बाद भी आबकारी को केवल 46 जिलों में सफलता मिली। साथ ही 4 अप्रैल तक पूरे प्रदेश के सभी ग्रुपों को टेंडर करने के लक्ष्य से फिसलने पर 6 जिलों में मात्र 68.53 करोड़ के 10 ग्रुप अटक गए। हालांकि इस बीच आबकारी को लगभग 10315 करोड़ रिजर्व प्राइज मिलना तय हो गया है। चालू वितीय वर्ष 2020-21 के लिए आबकारी विभाग को 2310 देशी व 1050 विदेशी मदिरा की दुकानों से रिजर्व प्राइज 10600 करोड़ जुटाने का राजस्व टारगेट मिला हुआ है और उसी के चलते प्रदेश में पुरानी ठेका निष्पादन पद्धति से 36 जिलों में शराब ठेके नवीनीकरण के चलते 25 प्रतिशत कीमत से ज्यादा के आॅफर व टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर लेने की टाइम लिमिट के चार चरण पूरे होने के बाद आबकारी विभाग को 30 मार्च 2020 की शाम तक लगभग 40 जिलों के शराब ग्रुपों को पूरी तरह आवंटित करने में सफलता मिली और उसके बाद विभाग द्वारा टेंडर व आॅक्शन प्रोसेस के चलते 12 जिले अटके हुए थे। जिसके बाद 4 अप्रैल को 6 जिलों के 10 ग्रुप आवंटित न होने पर विभाग 100 शराब ठेके करवाने से पिछड़ गया। चालू वित्तीय वर्ष के लिए जारी प्रोसेस में धार को शामिल कर 6 जिलों के मात्र 10 ग्रुप ही शेष रह गए है। साथ ही विभाग को रिवर्ज प्राइज के 285 करोड़ ही मिलना शेष है।