सिटी के लिटिल ध्रुपद गायकों ने सुनाए राग, 6 से 14 साल तक के बच्चों ने लिया भाग

सिटी के लिटिल ध्रुपद गायकों ने सुनाए राग, 6 से 14 साल तक के बच्चों ने लिया भाग

I AM BHOPAL ।  विश्व संगीत दिवस के मौके पर लिटिल ध्रुपद सिंगर्स - 2020 म्यूज़िक कॉन्सर्ट में 6 से 14 साल तक के बाल कलाकारों ने अलग-अलग राग में ध्रुपद और धमार की सुरीली प्रस्तुति दी। श्रेयान्शी पहावा ने राग भेरवी, फाल्गुनी पुरोहित ने भीमपलासी, चौधरी सिस्टर्स ने राग हंसध्वनि, आहाना ने राग बागेश्री, अर्णव खट्टर ने भूपाली, देवांशी तिवारी ने राग सोहिनी, वेदेही राव ने चारुकेशी, कुशल कासट ने राग मेघ, राहिल संजीव ने भेरव में निबद्ध ध्रुपद पेश किया। वहीं विनी गुप्ता ने राग यमन में निबद्ध धमार गायन से अपनी रागदारी की समझदारी पेश कर ऑनलाइन श्रोताओं का दिल जीत लिया। इनके गुरू और ध्रुपद म्यूज़िक फाऊंडेशन के संस्थापक मुकुंद देव ने बताया की हर साल 21 जून को लिटिल ध्रुपद सिंगर्स के साथ गुरुकुल में ये म्यूज़िक कॉन्सर्ट आयोजित किया जाता रहा है। इस साल कोरोना के कारण ये संगीत सभा फेसबुक लाइव कॉन्सर्ट के रूप में आयोजित की गई। यह कार्यक्रम दो भागों में प्रस्तुत हुआ। शाम 5 बजे मुकुंद देव ने एक टॉक शो में ध्रुपद संगीत की जानकारी साझा की। उस्के बाद इन 11 नन्हें कलाकारों ने ध्रुपद गायन की दिव्य प्रस्तुति दी।