लोडिंग चालक ने जहर खाकर दी जान
Suicide

ग्वालियर। कोतवाली थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। दानाओली निवासी 28 वर्षीय दिलीप पुत्र आशाराम कुशवाह एक सीमेंट की एजेंसी पर लोडिंग चालक के रूप में कार्य करता था। लॉक डाउन के दौरान कामकाज ठप्प होने से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। जिससे उसकी पत्नी अन्य घरों में काम करके खर्चा निकाल रही थी। बीते रोज जब वह काम करने गई, तो पीछे से दिलीप ने आत्महत्या करने के मकसद से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसकी पत्नी जब वापस लौटी, तो दिलीप की हालत काफी खराब हो चुकी थी, जिसने पूछने पर पत्नी को जहर खाने की बात बता दी, जिससे घबराकर वह तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंची, यहां उपचार के दौरान दिलीप की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। हमने शव का पीएम करवाकर मर्ग कायम कर लिया है। परिजनों के बयान तथा पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
सूदखोर कर रहा था परेशान
सूत्रों से ज्ञात हुआ है, कि लॉक डाउन में कामकाज बंद होने के बाद जब खर्चा चलाना मुश्किल हुआ, तो दिलीप ने किसी से कुछ पैसे उधार ले लिए थे, जिसका ब्याज तथा मूल रकम नहीं चुका पाने पर सूदखोर द्वारा उसे धमकाया जा रहा था। जिससे माना जा रहा है कि संभवत: इसी परेशानी के चलते दिलीप ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि परिजनों के बयान नहीं हो पाने की वजह से पुलिस ने फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की है।