लॉक डाउन: राहत मिलने के बाद भी पुलिस रहेगी अलर्ट
Lock down

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के मकसद से देशभर में लागू लॉक डाउन-4 समाप्त होने के बाद शासन द्वारा भले ही लोगों को राहत प्रदान कर दी गई हो, उसके बावजूद पुलिस अलर्ट मोड पर रहेगी, जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन-4 समाप्त होने के बाद शासन द्वारा दुकानें व आॅफिस खोलने व लोगों के आने-जाने पर खासी छूट प्रदान कर दी गई है, उसके बावजूद पुलिस की कार्यशैली में फिलहाल कोई खास बदलाव नहीं होने जा रहा है, बल्कि बाजारों में भीड़भाड़ बढ़ने पर पुलिस की जिम्मेदारी भी बढ़ जाएगी। हालांकि पुलिस की भूमिका वही रहेगी, जो सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने एवं मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आते हुए उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई करेगी। चूंकि अब बाजारों में चहल-पहल अधिक रहेगी, इसलिए पुलिस को पहले से भी अधिक अलर्ट रहने की आवश्यकता होगी। यहां बताना गौरतलब होगा, कि लॉक डाउन के दौरान एसपी नवनीत भसीन सहित समूचे पुलिस महकमे द्वारा खासी मेहनत करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने हेतु जागरूक किया जाता रहा है। वहीं पुलिस ने संजीदगी दिखाते हुए जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री व मेडिसिन तक उपलब्ध करवाई गई हैं, जिससे आमजन की नजरों में पुलिस की छवि काफी उज्ज्वल हुई है। भले ही लोगों को लॉक डाउन से राहत मिल गई हो, लेकिन लोगों से अपील है, कि वह सुरक्षा की दृष्टि से एवं असुविधा से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही आवश्यक रूप से मास्क पहनें, अन्यथा चालानी कार्रवाई की जाएगी।