लॉकडाउन: एसपी ने भ्रमण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
Lockdown: SP toured the arrangements

ग्वालियर। लॉकडाउन के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एसपी नवनीत भसीन ने शनिवार सुबह अपने काफिले के साथ शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया। इस दौरान कुछ दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़कर कारोबार किया जा रहा है, जिन्हें एसपी ने जमकर फटकार लगाने के साथ ही पुलिसकर्मियों को ऐसे कारोबारियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी नवनीत भसीन शनिवार सुबह जब ग्वालियर थाना क्षेत्र में पहुंचे, तो कुछ दुकानों पर मार्क के निशान नहीं बने थे, जिससे वहां लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं किया जा रहा थ। यह देख एसपी श्री भसीन ने इन व्यवसायियों को लताड़ लगाते हुए ग्वालियर थाना प्रभारी रघुवीर मीणा को नियमों का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिसके परिपालन में श्री मीणा ने ऐसे दुकानदार जो बिना मार्क किए सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ रहे थे, उनके खिलाफ रेडक्रॉस की एक-एक हजार रुपए की रसीद काटकर चालानी कार्रवाई की गई। उधर जनकगंज थाना पुलिस ने भी लगभग डेढ़ दर्जन दुकानदारों की रसीदें काटकर उनसे जुर्माना वसूल किया। सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए ही कोरोना से बचाव संभव है, अत: इसका कड़ाई से पालन करवाया जाएगा। जो कोई भी इसका उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।