जिले में कई जगह टिड्डी दल ने बरपाया कहर फसलों को नुकसान

जिले में कई जगह टिड्डी दल ने बरपाया कहर फसलों को नुकसान

जबलपुर । जिले के कई इलाकों में टिड्डी दल ने जमकर कहर मचाया हुआ था। सिहोरा, पनागर, गोसलपुर, पाटन, बेनीखेड़ा भेड़ाघाट में टिड्डियों के कई दलों ने एक साथ धावा बोला। प्रशासन किसानों के साथ फायर ब्रिगेड,डीजे,सहित अन्य से टिड्डी दलों को भगाने में जुटा रहा। तब कही शाम तक टिड्डी दल के कटनी की ओर जाने की लोकेशन मिली है। परंतु अभी खतरा टला नहीं है हवा की दिशा बदलने से कभी भी टिड्डी दल लौट सकता है। टिड्डियों ने कई किसानों की फसले चौपट कर दी है। गौरतलब है कि बीते कई दिनों से जिले के आसपास मंडरा रहे टिड्डी दल ने आखिरकार जिले में धावा बोल ही दिया। जिले की सीमा में प्रवेश करके टिड्डी दल ने सुबह से गोसलपुर, सिहोरा, पाटन, नुनसर, भेड़ाघाट, छेंडी बरौदा सहित कई गांवों में एक साथ हमला बोला और जो फसलें खेतों में लगी मिलीं, उन्हें चौपट कर दिया। पूर्व से ही हमले को लेकर तैयार बैठे प्रशासन ने टिड्डी दल के पहुंचते ही, उनसे निपटने के प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन करोड़ों की संख्या में और कई अलग- अलग दलों के रूप में पहुंची टिड्डियों ने प्रशासन की तैयारियों को भी ठेंगा दिखा दिया था।

मूंग, उड़द को नुकसान

आलम यह है कि, खेतों में लगी सब्जियां और उड़द- मूंग की फसलों को भारी नुकसान होंने की बात हीं जा रही है। जिसे कृषि विभाग सिर्फ फसलों की पत्तियों को खाने का हवाला दे रहा है। बहरहाल प्रशासन दमकल विभाग के वाहनों से टिड्डियों को मारने और भगाने का प्रयास कर रहा है, वहीं किसान भी अपने स्तर पर ट्रैक्टर और डीजे से शोर करके टिड्डियों को खदेड़ा हैं।