लॉकडाउन की वजह से सूक्ष्म और बडे उद्योगों को नुकसान

भोपाल। मध्यप्रदेश में लॉकडाउन की वजह से उद्योगों पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। एक तरफ जहां उत्पादन में भारी गिरावट हुई है, वहीं उद्योगों में काम करने वाले मजदूरों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। अधिकांश इकाइयों के बंद होने की वजह लघु और सूक्ष्म उद्योगों में जहां मात्र दस प्रतिशत उत्पादन हो सका, वहीं बड़े उद्योगों में तीस प्रतिशत तक काम और उत्पादन प्रभावित हुआ है। इसके चलते उद्योगपतियों को औसतन 70 से 80 प्रतिशत तक नुकसान उठाना पड़ गया है। उधर उद्योगों से जुडेÞ संगठनों ने मजदूरों के वापस घर लौट जाने और उद्योगों को राहत देने की मांग की है।
प्रदेश के कुछ उद्योगों में काम शुरू : भोपाल से सटे औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में करीब 25 उद्योगों में मंगलवार से उत्पादन शुरू हो गया है। राजधानी में भेल और इससे लगे गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र की सभी छोटी-बड़ी यूनिट बंद रहेंगी। इंदौर के पीथमपुर और भिंड के मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में काम शुरू हो सकता है। सबसे बड़ी परेशानी है कि फैक्ट्रियों में करीब 20 दिन से ज्यादा समय से शटडाउन है। ऐसे में मशीनों को अचानक शुरू करने में दिक्कत आ सकती है। मंडीदीप इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि ज्यादातर कंपनियों में काम कर रहे श्रमिक घर लौट गए हैं।