‘श्रद्धा’ जैसी हत्या: पालघर में प्रेमी ने लिवइ न पार्टनर की लाश को पलंग में छिपाया

‘श्रद्धा’ जैसी हत्या: पालघर में प्रेमी ने लिवइ न पार्टनर की लाश को पलंग में छिपाया

पालघर। दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड की तरह, मुंबई में ही एक वारदात सामने आई है। यहां पालघर के तुलिंज इलाके में लिव-इन में रह रहे एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसकी लाश पलंग के अंदर छिपा दी। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरμतार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक युवक व उसकी प्रेमिका के बीच काफी झगड़े होते थे। ऐसे ही एक विवाद के बाद गुस्से में आरोपी ने लड़की की हत्या कर दी और उसकी लाश अपने कमरे के बेड बॉक्स में छिपा दी।

दिल्ली : साहिल को पांच दिन की पुलिस रिमांड

दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को लिव इन पार्टनर की हत्या करके शव को रेफ्रिजरेटर में रखने के आरोपी को पूछताछ के लिए 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। पुलिस ने अदालत में कहा कि साहिल गहलोत ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और उसके शव को फ्रिज में रखकर उसी दिन एक दूसरी महिला से शादी कर ली थी।