World Music Day पर माधुरी ने शेयर किया Video, हुआ वायर

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और बेहतरीन डांस के लिए जानी जाती हैं। वह अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके पर माधुरी वीडियो में किताब पढ़ते और एक गाना गुनगुनाते नजर आ रही हैं। वीडियो में माधुरी दीक्षित 'नैना बरसे' गाना गुनगुना रही हैं। इस वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। माधुरी इस दौरान सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं। इस वीडियो को अब तक 6 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।कमेंट कर फैन्स माधुरी की सिंगिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'आराम फरमाते हुए गीत गुनगुना रही हूं। संगीत दर्द पर मरहम लगाता है और उम्मीद करती हूं कि इस साल विश्व संगीत दिवस इसी के बारे में है।' माधुरी दीक्षित के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं।