समर्थन मूल्य से आधे पर मक्का खरीदी से किसानों मेंअसंतोष

समर्थन मूल्य से आधे पर मक्का खरीदी से किसानों मेंअसंतोष

भोपाल  । समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं का भुगतान नहीं होने से परेशान किसानों ने 15 दिन बाद सड़कें जाम कर देने का अल्टीमेटम दे दिया है। इसके अलावा मक्का की खरीदी समर्थन मूल्य पर नहीं होने से किसानों ने आॅनलाइन आंदोलन छेड़ दिया है इससे एक लाख से ज्यादा किसानों ने जुड़ते हुए अपना समर्थन दिया है। किसानों का कहना है कि समर्थन मूल्य से आधे पर मक्का बिक रहा है, ऐसे में सरकार समर्थन मूल्य पर मक्का बिकवाने का काम करे। अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश महासचिव प्रहलाद दास बैरागी की अगुवाई में मंगलवार को सीहोर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें किसानों को गेहूं का मूल्य नहीं मिलने पर 15 दिन बाद आंदोलन शुरू करने का अल्टीमेटम दिया गया। बैरागी ने कहा कि 14 मई से लेकर 3 जून तक गेहूं खरीदी की गई लेकिन किसानों को भुगतान नहीं किया गया इससे किसानों के सामने खरीफ फसल की तैयारी अधर में लटक गई है। सोयाबीन धान आदि की बुवाई के लिए खाद बीज आदि का इंतजाम करना भी जरूरी है लेकिन गेहूं का भुगतान नहीं मिलने से किसान अपने घरेलू कामकाज तक नहीं निपटा पा रहे हैं। गेहूं खुले में पड़ा है जो कि किसानों की मेहनत का अपमान है।

मक्के के लिए सिवनी में ऑनलाइन   आंदोलन शुरू

मक्का किसानों ने सिवनी में आॅनलाइन आंदोलन शुरू किया है। किसानों का कहना है कि मक्का का समर्थन मूल्य 1850रु. है लेकिन 900 से हजार रु. के बीच ही मुश्किल से खरीदा जा रहा है ऐसे में किसानों को प्रति कुंटल 800 से 900 रु. का घाटा हो रहा है। मक्का का सही दाम दिलवाने के लिए सरकार तत्काल कदम उठाए।

 11 जून को करेंगे अनशन

अखिल भारतीय किसान समन्वय के संयोजक वीएम सिंह ने कहा कि एमएसपी बढ़ाने की नहीं बल्कि एमएसपी पर मक्का बिकवाने की मांग है। अगर सरकार किसानों की नहीं सुनती तो 11 जून को उपवास और अनशन होगा मक्का आंदोलन से आॅनलाइन एक लाख से ज्यादा किसान जुड़ चुके हैं।