अवैध संबंध व ब्लैकमेलिंग को लेकर हुई थी ममता की हत्या

murder

अवैध संबंध व ब्लैकमेलिंग को लेकर हुई थी ममता की हत्या

ग्वालियर। कंपू थाना इलाके के जेएएच कैंपस में लहुलुहान हालत में पड़ी मिली ममता चौहान की हत्या अवैध संबंध तथा ब्लैकमेलिंग के चलते हुई थी। पुलिस ने इस अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फिलहाल फरार बना हुआ है, जिसकी तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि बीती 24 मई की रात जेएएच कैंपस में पीएम हाउस के पास सिकंदर कंपू निवासी 40 वर्षीय ममता पत्नी विश्वनाथ सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हालत में पड़ी मिली थी, जिसकी उपचार के दौरान अगले दिन मौत हो गई थी। मृतका का पति जो भिंड में रहकर मैरिज गार्डन का संचालन करता है, उसने पुलिस को बताया था, कि ममता घर पर बच्चों से सराफा बाजार जाने की कहकर अपनी स्कूटी लेकर निकली थी, काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर जब बेटे ने उसे कॉल करके पूछा, तो उसने कहा था, कि कुछ ही देर में आ रही है, लेकिन रात 10.30 बजे के लगभग वह पीएम हाउस के पास लहुलुहान हालत में पड़ी मिली थी, जिसकी अगले ही दिन उपचार के दौरान मौत हो गई। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी नवनीत भसीन ने कंपू थाना प्रभारी विनय शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उसे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टास्क दी थी। इसी बीच कंपू थाना प्रभारी श्री शर्मा को रविवार सुबह मुखबिर के जरिए सूचना मिली, कि ममता की हत्या में लिप्त 25 वर्षीय वीरू पुत्र स्व. रघुवीर सिंह निवासी 12 बीघा, सिकंदर कंपू अपने घर आया हुआ है, जो सामान लेकर कहीं भागने की फिराक में है। इस सूचना पर श्री शर्मा ने अपनी टीम के साथ बताए गए स्थान पर दबिश दी, तो पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, जिसे मौके पर मौजूद जवानों द्वारा घेराबंदी कर दबोच लिया गया।

नहीं मानी तो करना पड़ी हत्या

वीरू ने अपने साथियों तथा रिश्तेदारों जीतू बाल्मीक, भोलू बाल्मीक एवं कल्लू बाल्मीक के साथ वारदात को अंजाम देना स्वीकार करते हुए बताया कि ममता के साथ उसके शारीरिक संबंध थे, तथा वह अंतरंग पलों अंतरंग पलों के खींचे गए फोटो के जरिए मझे ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड करती रहती थी, जिस कारण उसकी हत्या करना पड़ी। वीरू के मुताबिक घटना वाले दिन मैंने ममता को जेएएच परिसर में स्थित पीएम हाउस के पास बुलाया, जहां वह अपनी जुपीटर गाड़ी से आई थी। ममता आते ही मुझसे शादी करने की जिद एवं खर्चे के लिए पैसों की मांग करने लगी, मैंने उसे समझाया कि तुम्हारी और मेरी उम्र में काफी अंतर है तथा समाज अलग होने से भी मैं शादी नहीं कर पाऊंगा, तब वह मुझे थाने जाने की धमकी देने लगी। इस पर मैंने वहां छुपे अपने तीनों साथियों को इशारा किया, जिन्होंने लाठी एवं सरिए से ताबड़तोड़ उस पर प्रहार कर दिए, तथा मैंने पास पड़ा सीमेंट का पत्थर उठाकर उसके सिर पर मार दिया। इसके बाद उसे मृत समझकर उसकी चैन एवं अन्य जेवरात लेकर तथा उसका पर्स वहीं फेंककर भाग गए। वीरू की निशानदेही पर पुलिस ने भोलू बाल्मीक व जीतू बाल्मीक निवासी जेएएच कैंपस को भी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में लिप्त चौथा आरोपी कल्लू पुत्र राजकुमार बाल्मीक निवासी जेएएच कैंपस फिलहाल फरार बना हुआ है। आरोपियों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सरिया एवं मृतका से लूटी गई चैन, टॉप्स व अंगूठी भी जब्त कर ली है।

एसपी ने  की  नगद इनाम देने की घोषण
इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में कंपू थाना प्रभारी विनय शर्मा सहित एसआई भूपेंद्र विश्वकर्मा, एएसआई राजवीर सिंह मावई, आरक्षक केशव, इंद्रप्रकाश, सुनील कुशवाह, प्रेम शंकर शर्मा, नरेंद्र तोमर, अजय शर्मा तथा नगर रक्षा समिति के संतोष राठौर की सराहनीय भूमिका रही। एसपी द्वारा इस टीम के उत्साहवर्धन हेतु नगद इनाम दिए जाने की घोषणा की है।