प्रदेश में आयकर विभाग सहित अनेक केंद्रीय कार्यालय नहीं खुले, राज्य सरकार के दμतरों में भी रहा सन्नाट

प्रदेश में आयकर विभाग सहित अनेक केंद्रीय कार्यालय नहीं खुले, राज्य सरकार के दμतरों में भी रहा सन्नाट
प्रदेश में आयकर विभाग सहित अनेक केंद्रीय कार्यालय नहीं खुले, राज्य सरकार के दμतरों में भी रहा सन्नाट
प्रदेश में आयकर विभाग सहित अनेक केंद्रीय कार्यालय नहीं खुले, राज्य सरकार के दμतरों में भी रहा सन्नाट

भोपाल । प्रदेश भर में आयकर विभाग सहित कई केंद्रीय कार्यालय सोमवार से नहीं खुले। केवल डॉक विभाग और बीएसएनएल के दफ्तर खुले, लेकिन वहां भी गिनती के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। केंद्र सरकार ने 21 अप्रैल से जरुरी सेवाओं से जुड़े केंदीय कार्यालय खोले जाने के निर्देश दिए थे। इसमें सचिव व आला स्तर के अधिकारियों को 100 फीसदी और निचले स्टाफ के कर्मचारियों को 33 प्रतिशत कर्मचारियों की मौजदूगी होना था। लेकिन भोपाल और इंदौर रेड जोन होने के कारण कोई भी केंद्रीय कार्यालय नहीं खुले। इधर, केंद्रीय जीएसटी, केंद्रीय उत्पाद, जनगणना निदेशालय,सर्वे  ऑफ इंडिया के दफ्तर  नहीं खुले। वहीं, डाक विभाग के दफ्तर  सोमवार से खोले गए, लेकिन वहां भी गिनती के अधिकारीकर्मचारी पहुंचे।

33 मंत्रालय रहा सूना

हॉट स्पाट होने से भोपाल का मंत्रालय, विंन्ध्याचल और सतपुड़ा स्थित कार्यालय शुरू नहीं हुए। हालांकि कुछ विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे थे। गेट पर बैठे अमले ने उन्हे सेनेटाइजर्स करने के बाद ही भीतर जाने दिया।