कई किसानोें को एक भी किस्त नहीं मिली, तो किसी की राशि दूसरे के खाते में ट्रांसफर की

कई किसानोें को एक भी किस्त नहीं मिली, तो किसी की राशि दूसरे के खाते में ट्रांसफर की

भोपाल। खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम छनेरा के मोहन लाल दिन में कई बार अपना मोबाइल फोन इसलिए चेक करते हैं कि कब उन्हें एसएमएस मिले कि उनके खातें में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आ गई है। लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगती है। उधर, सरकार कहती है कि किसानों के खातों में पांच किश्तें भेज चुके हैं। ग्राम छनेरा में ही रामदास, राधेश्याम, नारायण, सोहनलाल, नर्मदा प्रसाद, राम प्रसाद और नंद लाल सहित करीब 300 छोटे किसान हैं। अधिकतर के पास एक से दो हेक्टेयर कृषि भूमि है। राजेन्द्र दर्जी कहते हैं कि वे सिलाई का काम करके परिवार चला रहे हैं। सवा दो एकड़ जमीन है, वह भी शामिल खाते में। पीएम सम्मान निधि की एक भी किस्त नहीं मिली है। पूरे प्रदेश में लाखों की संख्या में किसान सम्मान निधि का इंतजार कर रहे हैं। ये मिल रही सबसे बड़ी खामी: किसानों के खातों में सम्मान निधि ट्रांसफर हुई है,लेकिन कई हितग्राही ऐसे हैं, जिनके खातों में अब तक राशि नहीं आई। इसके पीछे जो कारण सामने आ रहे हैं, उनमें आधार नंबर मेल नहीं खाना है। किसान को राशि तभी मिलेगी, जब लिस्ट और बैंक में दिए गए आधार नंबर में गलती न हो। इस खामी के चलते पोर्टल से तीसरे किस्त की भुगतान प्रक्रिया शुरू करने पर प्रदेश के 28, 36,487 किसानों का नाम योजना लाभ से रिजेक्ट हो गया। परीक्षण में पाया गया कि इन किसानों के नाम आधार के नाम से मेल नहीं खा रहे हैं।

वेबसाइट पर 21 अप्रैल तक की ही जानकारी उपलब्ध

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट पर 21 अप्रैल तक जानकारी उपलब्ध कराई जाती रही कि मध्यप्रदेश में 69 लाख 59 हजार 966 किसान योजना के लाभार्थी हैं। इनमें कोरोना राहत वाली किस्त 36,60,279 किसानों को ही मिली है। हालांकि अब यह जानकारी वेबसाइट पर नहीं दिख रही है।