मराठा समाज ने मनाया छत्रपति शिवाजी का राज्यामिषेक दिवस

coronation day

मराठा समाज ने मनाया छत्रपति शिवाजी का राज्यामिषेक दिवस

ग्वालियर। मराठा समाज द्वारा शनिवार को छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर समाजबंधुओं द्वारा सिटी सेंटर स्थित शिवाजी पार्क पहुंचकर साफ-सफाई करने के साथ ही श्रमदान किया। तत्पश्चात् शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर मिष्ठान वितरण किया। इस दौरान शिवाजी उद्यान में लगी डॉ.रघुनाथ राव पापरीकर की प्रतिमा पर भी माल्यर्पण किया गया। इस अवसर पर सुरेश शिंदे, नितिन वालम्बे, अमर कुटे, यशवंत बुध्वत, श्रीकांत जाधव, विवेक दानवे, दीपांशु सावंत आदि उपास्थित थे। यहां बताना गौरतलब होगा कि छह जून 1674 को ही छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्य राज्यभिषेक हुआ था, जो उस समय तक भारत का सबसे बडा सार्वजनिक समारोह था।