तैमूर के साथ मरीन ड्राइव पर घूम रहे थे सैफ-करीना

तैमूर के साथ मरीन ड्राइव पर घूम रहे थे सैफ-करीना

सैफ अलीखान और करीना कपूर अपने बेटे तैमूर को लेकर मरीन ड्राइव पर समंदर किनारे सैर कराने निकले। बच्चे के साथ निकले स्टार दंपति को पुलिसकर्मी नेटोक दिया। मरीन ड्राइव का यह वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पुलिसकर्मी उन्हें आवाज देकर तैमूर को बाहर न लाने की हिदायत देते सुनाई पड़ रहे हैं।